आधार पेमेंट बैंक के माध्यम से साइबर अपराधियो ने निकाले पैसे
केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र में पांच ग्रामीणों को साइबर अपराधियो ने शिकार बनाया। ग्रामीणों के बचत खाते से 121300 रुपया आधार पेमेंट बैंक के माध्यम से उड़ाया। खाते से पैसा कटते ही पीड़ित परिवारों का चैन उड़ गया है। ग्रामीण परेशान हो कर शिकायत करने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केरेडारी शाखा पहुंचे। जहां बैंक मैनेजर ने आधार के माध्यम से पैसे की निकासी होने की बात खाता लाभुको को बताया। जिसके बाद पीड़ित केरेडारी निवासी बहादुर राम 12 हजार, झलोइया देवी 30 हजार, गफूर मियां 10 हजार, सोहवा देवी 19300, मोहन महतो 50 हजार रुपया का धोखा घड़ी कर अपने अपने बचत खाता से पैसा निकासी का शिकायत केरेडारी थाना वा बैंक प्रबंधन से किया। पीड़ित लाभुको ने बताया कि बीते दिन मेरे बचत खाता से रुपयों का निकासी का मोबाइल में मैसेज आया था, जबकि हम सब खाते से कोई राशि कही से नही निकाला था। बैंक में शिकायत करने पर मुझे साइबर ठगी का जानकारी मिला। भुक्तभोगियों ने ठगी के राशि को वापस कराने का मांग बैंक प्रबंधन से किए।
इस मामले में यूबीआई बैंक प्रबंधक अनिल वर्मन ने कहा की फिलहाल 5 लोगो से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगी होने का जानकारी सभी विभागों को भेज दिया गया है। कार्यवाही पूर्ण होते ही 30 से 35 दिनों में लोगो का पैसा सुरक्षित वापस हो जायेगा। इन्होंने खाता धारकों को अपना आधार नंबर या ओटीपी शेयर नही करने का अपील किए है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे