बड़कागांव(हजारीबाग)। कड़ाके की ठंड को देखते हुवे पन्दनवा टांड़ के गरीब वा जरूरतमंदो के बीच 100 कंबल का वितरण केऔसुब इकाई के द्वारा किया गया। वितरण इकाई प्रभारी उप कमांडेंट सुरेश, इकाई संरक्षिका अध्यक्ष निहारिका के द्वारा किया गया।
मौके पर आसूचना प्रभारी एवं आरक्षित निरीक्षक एवं इकाई के बल सदस्य उपस्थित थे।
बताते चलें कि केऔसुब इकाई को एनटीपीसी सीएमपी हजारीबाग के द्वारा कंबल का मुहैया कराया गया था।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 58