कुंदा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाला गया शोभायात्रा

रंजीत कुमार यादव

कुंदा। कुंदा प्रखंड के नेहरू युवा केंद्र व सीआरपीएफ 190 बटालियन की ओर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलश यात्रा सह शोभायात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में कस्तुरबा विद्यालय, स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय व प्रोग्रेसिव अकादमी के बच्चे, ग्रामीण व जनप्रतिनिधि बढ़चढ़ के हिस्सा लिए। यात्रा में विद्यालय के बच्चे वीर शहिदों के भेष भूषा में साथ ही शहीदों व सैनिकों के नाम के तख्ती लेकर क्षेत्र का भ्रमण किए। विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर देश को आजादी का जश्न का संदेश लोगों को दिया। कार्यक्रम में डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने भारत देश को आजादी दिलाने में वीर शहीदों व सैनिकों के भूमिका का विस्तृत रूप से लोगों के बीच रखा। कहा कि समाज मे मदद करना सीखें तभी समस्या को दूर किया जा सकता है। वही नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आए राजकीयकृत मध्य विद्यालय प्रतापपुर की छात्रा करिश्मा कुमारी, अंशु कुमारी दीपिका कुमारी, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर के नेहा कुमारी और स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय कुंदा, प्रोगेसिव आकदमी कुंदा के छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया। वही कस्तुरबा विद्यालय कुंदा के छात्राओं ने वीर शहीदों व सैनिकों के रूप में लोगों को खूब आकर्षित किया।

मौके पर कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू, पंचायत सदस्य दिव्या भोक्ता, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, नेहरू युवा केन्द्र के ललिता कुमारी, धीरज कुमार, सहायक कमान्डेंट सुखवीर सिंह, सतवीर सिंह समेत शिक्षक व बच्चे शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!