रंजीत कुमार यादव
कुंदा। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के गुप्त सूचना पर कुंदा पुलिस ने रविवार को बनियाडीह गांव में छापामारी कर डोडा लदा सवारी वाहन (जेएएच 11ई- 0802)को जब्त किया है। जब्त वाहन को पुलिस ने थाने में सुरक्षित रखा हैं।
इस मामले में थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने कहा की डोडा को तस्करों ने प्लास्टिक के बोरे में भरकर सवारी वाहन से तस्करी करने की सुचना मिला था। पुलिस आने की सुचना पर तस्कर वाहन को बनियाडीह गांव से कुछ दूर स्थित जंगल मे छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने वाहन समेत 12 प्लास्टिक के बोरा डोडा जब्त किया हैं। जिसका वजन करीब दो किविंटल 38 किलो है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं। जब्त सवारी वाहन मालिक, चालक वा तस्करों खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 118