रंजीत कुमार यादव
कुंदा। कुंदा प्रखंड क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने दीपावली के अवसर पर सिकीदाग पंचायत के सरजामातु गांव में पीसीसी पथ व चबूतरा का फीता काटकर व नारियल फोड़कर उदघाटन किया। स्थानीय लोगों के मांग पर 15 वें वित्त से 2.99 लाख के लागत से पीसीसी पथ व 1.64 लाख के लागत से चबूतरे का निर्माण कराया गया था। मुखिया अनिता देवी ने कहा की सार्वजनिक कार्यक्रम या सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने को लेकर लोगों को दिक्कत होती थी चबूतरे के निर्माण होने के बाद लोगों को सहूलियत मिलेगी। चबूतरा निर्माण पर लोगों ने मुखिया के प्रति आभार जताया है।
मौके पर समाजसेवी अखिलेश प्रसाद यादव, बारो देवी, विमलेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, अवधेश कुमार, पिंटू कुमार, भोला,राहुल समेत कई लोग उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 434