कुंदा के सिंदूरी टोला बचकुन में पक्की सड़क नही, बारिश से सड़क में जमा कीचड़ ग्रामीण परेशान



रंजीत कुमार यादव

कुंदा। चतरा जिला के कुंदा प्रखंड स्थित नवादा पंचायत विकास से आज भी अछूता हैं। नवादा पंचायत के गांवों में पक्की सड़कें नही हैं। लोगो को कच्चे सड़क से आना जाना पड़ता हैं। बारिश के दिनों में कच्चे सड़कों का हालत काफी खराब हो जाता हैं। नवादा के सिंदूरी टोला बचकून का सड़क में कीचड़ जमा हुवा हैं। सड़क में कीचड़ जमने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यहां के ग्रामीण अगर बीमार पड़ जाए तो अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नही पहुंच पाता है। बीमार को ही पैदल अस्पताल तक सफर करना पड़ता है। विद्यालय जाने के लिए बच्चे भी कीचड़ भरा सड़क से आना जाना करते है। शिक्षक विद्यालय से दूर ही गाड़ी छोड़कर विद्यालय पैदल पहुंचते हैं। यहां गंझू जाति के लोग निवास करते हैं। यहां के ग्रामीणों ने चतरा डीसी से सड़क बनाने की मांग किए हैं।

सड़क बनाने को लेकर ग्राम सभा करके जिला भेजा फिर भी किसी ने नहीं सुना

नवादा पंचायत के मुखिया भरत यादव ने कहा नवादा पंचायत के सड़को की हालत काफी खराब हैं। सिंदूरी टोला बचकून का सड़क का स्थिती काफी गंभीर है। इस सड़क को बनाने को लेकर ग्राम सभा करके जिला मुख्यालय में भेजा गया हैं। परंतु कोई भी अधिकारी सड़क निर्माण को मामले में सुध नहीं लिया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!