एनडीपीएस व उत्पाद अधिनियम के तहत आठ अभियुक्त को भेजा गया जेल

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार सात आरोपियों को तथा उत्पाद अधिनियम के तहत फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी अभियान पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

प्रतापपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 21/20,27/21 तथा 28/21 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कुल 7अभियुक्तों में नारो भारती,सुरेश महतो,ननकु गंझु,महेंद्र गंझु,गुलटु गंझु,अमरेश प्रजापति एवं बीरन गंझु का नाम शामिल है तथा उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 9/21के आरोपी मोती यादव का नाम शामिल हैं।पोस्ते की खेती करने वालों तथा अफीम एवं पोस्ते की अवैध व्यापार करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने कहा कि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।साथ ही कहा कि पोस्ते की खेती करने वाले तथा पोस्ते एवं अफीम का अवैध व्यापार करने वाले आजीविका का दूसरा साधन अपना कर अपना जीविकोपार्जन करे। वही उन्होंने बताया की पोस्ते की खेती करने वाले बक्से नही जायेंगे। इस अभियान में पुलिस निरीक्षक लव कुमार के अलावे एएसआई रामवृक्ष राम,निताई चंद्र साह, जितेंद्र उरांव, सत्यवान कुंभकार, अखिलेश कुमार यादव तथा बिरेंद्र तिवारी सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!