एनटीपीसी सीबी परियोजना से ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी प्रगति का हाईवा फर्जी कोयला पेपर के साथ जब्त, छानबीन में जुटी पुलिस


केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी में संचालित एनटीपीसी के सीबी कोल परियोजना से ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा अवैध रूप से कोयला निकालने का कारोबार थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। शनिवार रात्रि केरेडारी पुलिस ने प्रगति ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के पेपर पर कोयला ले कर निकल रहे हाईवा को परियोजना क्षेत्र से जब्त किया गया। जब्त हाईवा को केरेडारी पुलिस थाना ले कर पहुंची हैं। अवैध रूप से कोयला निकालने मामले में एनटीपीसी प्रबंधन ने वाहन मालिक वा ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया हैं।

इस संबंध में बताया जाता हैं की वाहन जेएच 02 बीपी 5512 प्रगति ट्रांसपोर्टिंग में कोयला ढुलाई कर रहा था।  बीते रात उक्त हाईवा कोयला लोड करने सीबी परियोजना में घुसा कोयला लोड कर बाहर निकलने के दौरान वाहन की गतिविधि संदिग्ध दिखा। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा उक्त वाहन के बारे में थाना को सूचित किया गया। पुलिस मामले ने छानबीन किया तो ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी प्रगति का पेपर चालक के पास मिला। पेपर में काफी छेड़छाड़ किया गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना ले कर पहुंची। इधर ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के पदाधिकारी संतोष फोन नही उठाए। वही एक अन्य कर्मी प्रदीप कुमार ने अपना बचाव पक्ष रखते हुवे ड्राइवर को आरोपी बताया। कहा की वाहन चालक ने बीते दिनों एक ही दिन में लोडिंग का दो पेपर ले लिया था। जिसमें छेड़छाड़ कर बीते रात कोयला लोडिंग ले लिया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। वहीं दूसरे ओर एनटीपीसी सीबी परियोजना के प्रभारी प्रमुख फैज तैयब ने कहा की मामला की सूचना नही हैं। मामले की सूचना मिलते ही जांच कर संबंधित वाहन मालिक वा ट्रांसपोर्टिंग कंपनी पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

नवंबर 2023 में टायकून कंपनी के फर्जी पेपर में कोयला ढुलाई रहा था सुर्खियों में

बताते चले की नवंबर 2023 में भी टायकून कंपनी के फर्जी पेपर के साथ कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहन को जब्त किया था। जो केरेडारी में काफी चर्चा हुई। हालांकि इस मामले ने एनटीपीसी प्रबंधन के तत्परता पर मामला दर्ज कर वाहन मालिक को जेल भेज दिया गया था। वहीं टायकून कंपनी को ट्रांसपोर्टिंग से टर्मिनेट कर दिया गया था।
इस मामले में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की आवेदन मिला हैं। संबंधित लोगो के विरुद्ध कानूनी। कार्रवाई किया जायेगा.

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!