एनटीपीसी चट्टीबारियातू परियोजना ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा लगाने के लिए वनविभाग को सौंपा 2.42 करोड़

केरेडारी। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) के चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण हेतु वन विभाग हजारीबाग पश्चिम डिवीज़न को 2.42 करोड़ रुपया का चेक सौंपा गया। परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने हजारीबाग पश्चिम डिवीज़न के डिप्टी फॉरेस्ट ऑफिसर मौन प्रकाश को चेक दिया। जिससे 64,000 वृक्षारोपण कोयला परिवहन मार्ग के आसपास किया जाएगा।
बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 तक, 33,000 पेड़ों के रोपण के लिए 6.74 करोड़ रुपये की राशि वन विभाग को दिया गया था। 
इस मौक़े पर परियोजना के कोयला डिस्पैच एवं बिलिंग विभाग के अपर महाप्रबंधक पवन रावत मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!