केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। शुरुवाती दौर में कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु 30 बच्चों को चयनित किया गया। चयनित बच्चों को फिटर, इलेक्ट्रीशियन, बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट के तहत तीन महीनो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेकर बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। बेसिक कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण में बच्चों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान मिलेगा और वे आगे की शिक्षा और रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे। मौके पर चट्टीबारियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने बच्चों को प्रतिबद्धता से इस कौशल विकास प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को इस ट्रेनिंग के ख़त्म होने के बाद अनेक अवसरों के बारे मे अवगत कराया। प्रशिक्षण चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत किया गया हैं।
मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधब स्वाइन, मोहम्मद वासिफ, उप महाप्रबंधक मृतुंजय वर्मा, संजीत कुमार सेनापति, वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे