केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा बेंगवारी पंचायत भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नव भारत जागृति केंद्र हजारीबाग वा एलएनजेपी आई अस्पताल चौपारण के सहयोग से 120 मरीजों का नेत्र जांच किया गया। जिनमें से 22 लोगो में मोतिया बिंद पाया गया। सभी मोतिया बिंद के मरीजों डॉक्टरों के द्वारा सफल सर्जरी किया गया। परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के द्वारा मरीजों को कंबल और मच्छरदानी दिया गया।
मौके पर श्री प्रसाद ने कहा की एनटीपीसी केरेडारी की सामुदायिक विकास के लिए समर्पित हैं। कंपनी हमेशा प्रभावित लोगों के लिए कल्याणकारी योजना स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कौशल विकास, सशक्तिकरण के माध्यम से रोजगार से जोड़ रही हैं। पिछले पांच वर्षों में एनटीपीसी केरेडारी के स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन किया है। इन पहलों में मासिक मोबाइल मेडिकल कैंप, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हैंडपंप और बोरवेल की स्थापना, गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति करने, जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, विकलांग व्यक्तियों को तिपहिया वाहन, मौखिक और नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता रहा हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे