केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी सीएमपी को कोयला खनन के लिए जमीन नहीं मिलने के मामले में 17 जनवरी को ग्राम सभा आयोजित किया गया हैं। केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल ने पत्र जारी करते हुवे पांडू पंचायत भवन में आगर टोला/नदियापार टोला के रैयतों को ग्राम सभा में आने का अपील किए हैं। सीओ के जारी पत्र में कहा हैं की केरेडारी कोयला परियोजना अन्तर्गत खनन कार्य अप्रैल 2023 से किया जा रहा है।
खनन से पूर्व जिन रैयतों का जमीन, मकान खनन क्षेत्र में पड़ता है उन्हें नौकरी, मुआवजा का भुगतान किया जा चूका है। उन्हें नोटिस निर्गत कर परियोजना क्षेत्र के मकान हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद परियोजना क्षेत्र के आगर टोला नदियापार टोला ग्राम पाण्डु के विस्थापित रैयतों द्वारा मकान नहीं हटाया गया है। जिस कारण खनन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। खनन कार्य में हो रहे व्यवधान को दूर करने के लिए रैयत सभा स्थल में पहुंच कर अपना पक्ष रखें। जो भी समस्याएं रैयतों को हो रही हैं उसे दूर किया जायेगा। इस संबंध में पत्र जारी कर वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया हैं।
![news24jharkhandbihar](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-design-7-1_uwp_avatar_thumb.png)
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे