एनटीपीसी केरेडारी परियोजना का कोयला 50 वॉ रेक टोरी साइडिंग से भेजा गया, कर्मियों में खुशी का लहर

50 वॉ रैक रवाना होने पर परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सहयोगी कर्मियों के कार्यों का किये सराहना

केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के  कोयला का 50 वॉ रेक टोरी साइडिंग से बुधवार को भेजा गया। केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ हरी झंडी दिखा कर साइडिंग से रवाना किये। 50 वॉ रैक रवाना होने पर परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सहयोगी कर्मियों को उनके कठिन परिश्रम और प्रतिबद्धता को सराहा। साथ ही परियोजना प्रमुख ने  हजारीबाग उपायुक्त, हजारीबाग पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी, बड़कागांव पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी, केरेडारी थाना प्रभारी, केरेडारी अंचल अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि और पांडु, बसरिया, बेंगवारी, बालादेवरी, कावेद, तरेहसा के निवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख नॉर्थ धाडू ब्रीजेश शांडलिय ने भी भाग लिया और इस सफलता की सराहना करते हुए कर्मचारियों को इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। 50 वीं रेक की प्रेषण एनटीपीसी के कोयला उत्पादन को बढ़ाने और राष्ट्र/राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने की निरंतर कोशिशों को रेखांकित करती है। यह परियोजना की परिचालन उत्कृष्टता और उसके खनन परियोजनाओं से कोयला परिवहन की दक्षता को जिला प्रशासन के निरंतर सहयोग से मजबूत करने की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!