एनटीपीसी केडी सीएमपी के तहत विस्थापित परिवारों का घर वा जमीन के अधिग्रहण को लेकर पांडु में ग्राम सभा का आयोजन

केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी सीएमपी के आगरा टोला वा नदिया पार टोला के विस्थापित परिवारों का घर वा जमीन के अधिग्रहण को लेकर पांडु पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का आयोजन केरेडारी अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल के नेतृत्व में हुवा। ग्राम सभा में रैयतों ने एनटीपीसी प्रबंधन से 18 वर्ष के ऊपर के बेटा वा बेटी को एकल परिवार का दर्जा देने, घर का मुआवजा, विस्थापन का लाभ देने, विस्थापित परिवार को नौकरी सुनिश्चित करने का मांग किए। रैयतों के मांग पर एनटीपीसी केडी जीएम शिव प्रसाद वा एजीएम सुभाष प्रसाद गुप्ता ने रैयतों के योग्य मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिए। सुभाष गुप्ता ने कहा की एनटीपीसी परियोजना से विस्थापित रैयतों ने हक दिया जाएगा। आगे कहा की परियोजना क्षेत्र में अवैध निर्माण, परियोजना से पूर्व विवाहित बेटी को विस्थापन का लाभ नहीं दिया जाएगा। अविवाहित या वर्षो से घर में रह रही बच्ची, दिव्यांग बच्ची वा अन्य 18 वर्ष के बच्चियों के प्रमाण पत्र मिलने के उपरांत विस्थापन का लाभ दिया जायेगा।
सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा की रैयतों के मांग काफी हद तक जायज हैं। एनटीपीसी प्रबंधन ग्रामीणों के साथ मिल कर मामले को सुलझाये। जो न्यायोचित हैं उसे हर हाल में पूरा करें।

मौके पर पंसस खतीजा खातून, रैयत मो रियाज, मो आबादी, मो नौसाद, राजू प्रजापति, कोलेश्वर ठाकुर, महेश प्रजापति, अशोक प्रजापति, मो हिनायत, आतो प्रजापति, सिकेंद्र राम, आबिद अली, मालो देवी, मंजू देवी, समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!