ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद समेत रिश्तेदारों वा बीजेपी नेता राजू साव के आवास में की छापामारी, 12 घंटे तक पुछा कई सवाल


केरेडारी। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद वा इनसे जुड़े सहयोगी वा रिश्तेदारों के घर में ईडी के टीम ने छापामारी की। ईडी के टीम ने 12 मार्च के सुबह 7 बजे से इनसे जुड़े 17 ठिकानों रांची, हजारीबाग, बड़कागांव, केरेडारी में एक साथ छापामारी किया। इसके अलावा बीजेपी नेता राजू साव के घर में ईडी के टीम ने छापामारी किया। ईडी के छापामारी में सुबह 7 बजे से 7.30 बजे शाम तक जारी रहा।

केरेडारी में विधायक के पैतृक आवास वा पूर्व मंत्री के सहयोगी के घर ईडी ने की छापामारी

ईडी ने बड़कागांव के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पैतृक गांव चाचा पवन साव के ठुठुंगवा स्थित आवास वा बीजेपी नेता राजू साव के केरेडारी आवास में छापामारी किए। छापामारी के दौरान ठुठुंगवा स्थित आवास में विधायक अंबा प्रसाद के चाचा पवन साव वा दादा दादी से बंद कमरों में दिनभर पुछताछ किए।
वहीं बीजेपी नेता राजू साव के आलावे भाई शेखर साव, शिबू साव समेत परिवार से 12 घंटे पुछताछ किए। ईडी छापामारी के दौरान घर के चारों तरफ से पहरेदारी करते नजर आएं। पुछताछ के दौरान परिजनों से घर से बाहर निकलने वा बाहरी लोगो से मिलने नही दिया जा रहा था।

राजू साव का था पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से रिश्ता, योगेंद्र साव के लिए करता था काम

केरेडारी के राजू साव पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी था। योगेंद्र साव के कार्यकाल में राजू साव मंत्री के लिए काम करता था। राजू के अपराधिक गति विधि के कारण योगेंद्र साव से राजू का संपर्क टूटा था। योगेंद्र साव से संपर्क हटने के उपरांत राजू साव बीजेपी में शामिल हुवा था। जो वर्तमान में किसान मोर्चा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!