आपसी विवाद में जलमीनार का पानी 25 घरों में रोका, विरोध में ग्रामीणों ने किया बवाल

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत के ग्राम बाघाकोला गाँव में आपसी विवाद में लोगो ने लगे जलमीनार के साथ छेड़छाड़ कर पेय जल की आपूर्ति ठप कर दिया। बढ़ते गरमी में पानी आपूर्ती बंद करने पर बाघाकोला गाँव के ग्रामीण ने आपस में जम कर बवाल काटा।

बाघाकोला गाँव के ग्रामीण जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार, संजय यादव ,उपेंद्र यादव बीरेंद्र यादव, सरयू यादव, सबिता देवी, मंजू देवी, किरण देवी, मनोजवा देवी व शोभा देवी ने कहा है कि गाँव के ही विक्रम यादव, लक्ष्मण यादव, सत्येंद्र यादव व भरत यादव ने टंकी पानी का कनेक्शन काट कर सिर्फ अपने घरों में पानी का उपयोग कर रहे हैं। बाकी घरों में पानी की आपूर्ति बाधित कर दिया गया है। वही बृक्ष यादव ने बताया कि जलमीनार का स्विच को जितेंद्र यादव व बीरेंद्र यादव के द्वारा तोड़ दिया गया है। जबकि इसको लेकर पीएचडी विभाग के लोग भी उस गाँव में जाकर जलमीनार ठीक करवाया है। लेकिन फिर भी जलमीनार टंकी से पानी लोगो तक नही पहुंच पा रहा है। इस संदर्भ में गजवा पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी ने बताई की लिखित रूप से मेरे पास कोई शिकायत प्राप्त नही हुआ है। बाघाकोला गाँव के ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से मुझे बताया था। जिसके बाद पीएचडी विभाग के लोगो को इसकी जानकारी दी गई थी। और जलमीनार को बनवाया गया था। जलमीनार करीब 3 महीने पूर्व लगाया गया था। जो आपसी विवाद के कारण अब बन्द पड़ा है। 

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!