केरेडारी। बालू के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध केरेडारी अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान पुलिस ने पचड़ा, कुठान वा नौवाखाप से अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर 5 ट्रैक्टर को जब्त किया।जब्त वाहनों को केरेडारी पुलिस ने केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा है।
केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की पचड़ा वा नौवाखाप में अवैध रूप से बालू खनन कर ऊंचे दामों में बेचने की सूचना मिल रहा था। शनिवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी किया गया। जिसमें 5 वाहनों को जब्त किया गया हैं। वही नौवाखाप वा पचड़ा के कई वाहन पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। फरार वाहनों के विरुद्ध केरेडारी पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। आगे कहा की जब्त वाहनों पर अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन चालक वा मालिक पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे