अम्रपाली कोल परियोजना के द्वारा रैयतों के घरों में नोटिस चिपकाने पर रैयत आक्रोशित, पीओ का पुतला फूंका

टंडवा (चतरा)। अम्रपाली कोल परियोजना के द्वारा रैयतों के घरों में गलत तरीके से सेक्सन 9, 11, 12 का नोटिस चिपकाने पर रैयत आक्रोशित है। शुक्रवार को रैयतों ने आम्रपाली कोल परियोजना के परियोजना पदाधिकारी के नीतियों के विरोध में रैयतों ने आक्रोश रैली निकाला। रैयतों ने बाजार टांड होते हुवे पुरा गाँव घुम कर विरोध जताया। साथ ही रैयतों ने सेरनदाग चौक में परियोजना पदाधिकारी का पुतला दहन किए।

विडियो में देखे रैयतों का आक्रोश

पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने कहा सीसीएल द्वारा सेक्सन 9, 11, 12 गलत तरीके से लगाया गया है। सीसीएल उसे अविलंब रद्द करें और जो कोलवेयरिंग CBA एक्ट उसे अभिलंब मुक्त करें। पारस कुमार गुप्ता ने कहा की सीसीएल सेक्शन 9, 11, 12 लगाकर ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है। यहां दलाली नहीं चलेगा।

मौके पर जिला परिषद सदस्य देवंती देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य बनवारी साहु, मोहन कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद साहू, ललित साहू, फुल्ल अंसारी, पूर्व कांग्रेसी प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर साहू, उप मुखिया राम अवतार राम, गोपाल महतो, अशोक साहू, सविता देवी, रेनू देवी, सुषमा देवी, उर्मिला देवी, सुमंती देवी, गुड़िया देवी, गुजरी देवी, यशोदा देवी समेत सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!