गुमला। गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटू पंडराटोली निवासी एनोस कंडुलना ने अपनी भाभी वा दो भतीजों का धारदार हथियार से हत्या कर दी। और हत्या कर शव को घर से लगभग 100 मीटर दूर गडढे में छुपा दिया। मृतक पूनम कंडुलना (37), उसके दो बेटों पवन कंडुलना (11) व अर्पित कंडुलना (9) शामिल है। घटना 29 मार्च की रात लगभग आठ बजे की है। मृतक पूनम के पति नुवेल कंडुलना की वर्ष 2017 में ही मौत हो गया था। पति के मौत के बाद पूनम अपने दोनों बेटों के साथ गांव में ही रह रही थी। देवर विश्राम कंडुलना समीप के घर में अलग रहता था। पूनम एवं उसके परिवार की देखभाल उसका देवर विश्राम कंडुलना करता था। एनोस व पूनम के बीच नोक-झोंक हो गयी। जिससे गुस्साये एनोस ने पूनम को जमीन पर पटक दिया और मारने लगा। एनोस द्वारा पूनम को मारता देख पूनम के दोनों बेटे अपनी मां को छुड़ाने आये। जिसपर एनोस ने उन दोनों को पटक कर निर्मम हत्या कर दिया और तीनों के शव को रस्सी में बांधकर घर से 100 मीटर दूर स्थित पूर्व से बने गडढा में छुपा दिया। पूनम के घर का दरवाजा बंद देख अन्य परिजन खोज बिन में जुट गए। पूनम के वापस नहीं लौटने के बाद शुक्रवार को पूनम के मायके (बंगरकेला डहुटोली गांव) को सूचना दी सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह पूनम के मायके वाले पूनम के ससुराल पहुंचे।
इधर, घर के समीप दुर्गंध फैल रहा था. लोग जब दुर्गंध फैलने के कारणों का पता करते हुए गड्ढे के समीप पहुंचे तो एनोस पकड़ाने के डर से भागने लगा। एनोस को भागते देख ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे गांव के बगल स्थित कुटमा गांव से पकड़कर वापस घर लाया। जहां उसने ग्रामीणों के समीप हत्या की बात स्वीकार की। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बसिया थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रविंद्र पांडेय, बसिया थानेदार छोटू उरांव, एसआइ प्रदीप रजक, अजय रजक, एसआइ विनोद टोप्पो पुलिस बल के साथ लुंगटु पंडराटोली गांव पहुंचे। जहां से शव को गढ़े से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
थाना प्रभारी छोटू उरांव ने कहा कि तीनों मृतक बुधवार शाम से गायब थे, जिसका शव उनके घर के बगल स्थित गड्ढा से मिला है। इस मामलें में अभियुक्त एनोस कंडुलना को गिरफ्तार किया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला संपती विवाद एवं एलआइसी से मिले पैसे के बंटवारा को लेकर हत्या प्रतीत होता है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे