चतरा में 5 नवंबर को मनाया जाएगा अखिल भारतवर्षीय यादव शताब्दी समारोह
अहीर रेजिमेंट हक है हमारा इसे लागू करना होगा:- समस्त यदुवंशी
रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। सोमवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का बैठक जनता उच्च विद्यालय के समीप निर्माधीन कॉलेज भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुदा पूर्व मुखिया निरंजन प्रसाद यादव की। जिसका संचालन यादव सभा के प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेनका निवासी बली यादव, अर्जुन यादव, चतरा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी नीलम यादव, अरुण कुमार यादव, रंजन यादव, यादव महासभा के चतरा विधानसभा प्रभारी सह मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव सिमरिया विधानसभा प्रभारी बलेसर यादव, जितेंदर यादव शामिल हुए। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने कहा की यादव समाज के लोग आजादी की लड़ाई वा 1962 में भारत -चीन सीमा रेजांगला के युद्ध हो यादव के जवानों ने देश हित व सर्वजनहित में अपनी कुर्बानी दी है। वक्ताओं ने कहा कि भारत-चीन के बीच घमासान युद्ध चल रहा था। लद्दाख की दुर्गम बर्फीली छोटी रेजांगला में माइनस 40 से 50 डिग्री तापमान में मात्र 128 यादव सेना के योद्धाओं ने वीरता से लड़ाई लड़ी और चीन के 1700 से अधिक सैनिकों को मार गिराया था। युद्ध में भारत के 114 यादव सैनिकों ने अपनी कुर्बानी देकर 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। तब से यादव समाज के लोग जवानों की शहादत पर अहीर रेजिमेंट का मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई पहल नहीं की है।वही 5 नवंबर 2023 को चतरा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की शताब्दी समारोह मनाई जाएगी जिसमें भारी संख्या में समाज के लोगो को पहुँचने का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम में सिक्कीदाग पंचायत मुखिया अनिता यादव, नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव, अनिल यादव, सतेंद्र यादव, लालू प्रसाद यादव, दिलीप यादव, इंद्रदेव यादव, मुन्द्रिका यादव, राजेंद्र यादव, अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, संजय यादव, आदित्य यादव समेत हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग एकत्रित हुए।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे