प्रकाश कुमार
प्रतापपुर। प्रतापपुर अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति के द्वारा मां पार्वती प्लेस सभागार रानीगंज में प्रखंड कमेटी का विस्तार हेतु बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश कुमार भारती वा संचालन नरेश भारती व दिनेश भारती ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से समिति का प्रखंड अध्यक्ष आशीष भारती को बनाया गया। बैठक में उमेश भारती ने कहा की प्रतापपुर प्रखंड को एक मजबूत एवं सशक्त कमेटी चुनकर मिला है। आप सभी मिल जुल कर समाज को एक सूत्र में जोड़कर एक मजबूत समाज का निर्माण करें।
मौके पर पूर्व प्रखंड कमिटी को दिनेश भारती, रामदयाल भारती, बीगन भारती, नरेश भारती समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 91