लातेहार। अंतर राजीय गिरोह के 4 अपराधियो को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराधी उड़ीसा एव झारखंड सीमा क्षेत्र से एक छह चक्का कंटेनर ट्रक (एनएल01एए-5439) को लूट कर रांची कुडू के रास्ते चंदवा की ओर आ रहे थे। गुप्त सुचना चंदवा थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने चंदवा के देवनंद नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कार्यालय मे आयोजित प्रेसवार्ता में कहा की कंटेनर के साथ वाहन चालक राहुल यादव (हथरस उत्तरप्रदेश ) को गिरफ्तार कर किया गया है। उन्होने बताया की गुप्त सूचना चंदवा पुलिस ने कार्रवाई किया।
पुलिस के पूछताछ में चालक ने बताया कि कंटेनर की लूट भदरख उड़ीसा से किया गया है। साथ ही ट्रक का चालक आदित्य कुमार साहु चतरा तथा जग्रनाथ महतो हजारीबाग को गिरोह के अन्य अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। एसपी श्री अंजन ने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे अपहृत चालक व सह चालक के अलावा गिरोह के अन्य आपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अपहृत चालक व सहचालक को भवानी पटना उड़ीसा से सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होने बताया कि लूट व अपहरण मे शामिल गिरोह के अन्य अपराधी चंद्रशेखर गगोरा, सानु बाबु टाकरी व सुरज पानीग्रही (कोरापुट उड़ीसा) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसके पास से लूट में शामिल क्रेटा वाहन (ओडी02बीएम-0392) छह मोबाइल व एक कंटेनर बरामद किया गया है। छापामारी अभियान मे पुअनी जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश समेत पुलिस जवान शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे