• फुटबॉल टूर्नामेंट में एनटीपीसी के परियोजनाओं के टीमों ने लिया भाग। टूर्नामेंट 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक होगा।
केरेडारी (हजारीबाग)। एनटीपीसी केरेडारी कोल खनन परियोजना के कोयला खनन के अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता (आईआरएसएम) के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक होगा। जिसमें कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया है। टीमों में केडी सीएमपी, सीबी सीएमपी, पीबीसीएमपी, कोयला खनन मुख्यालय और नॉर्थ धाडू, टीएल सीएमपी, डीएलसीएमपी, और बादम सीएमपी शामिल हुवे।
टूर्नामेंट का शुभारंभ 3 जनवरी को नमन विद्या स्कूल परिसर में परियोजना प्रमुख केरेडारी शिव प्रसाद, परियोजना प्रमुख बादम ए.के. सक्सेना और परियोजना प्रमुख चट्टी बारियातू नवीन गुप्ता के उपस्थिति में आईआरएसएम की मशाल जलाकर किया गया।
मौके उपस्थित परियोजना प्रमुख ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना को बढ़ावा देने की बात कही। श्री शिव प्रसाद ने कहा खेल हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। बल्कि टीम भावना, नेतृत्व और एकता को भी मजबूत करते हैं। ए.के. सक्सेना और श्री नवीन गुप्ता ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ मैदान में खेलने की प्रेरणा दी। समारोह के दौरान परियोजना प्रमुखों और सभी टीम कप्तानों ने टूर्नामेंट के प्रतीक चिन्ह (मास्कॉट) और विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया। यह प्रतीक चिन्ह टूर्नामेंट की ऊर्जा और समर्पण को दर्शाता है। इसके साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच उत्साह और उमंग का माहौल बना।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे