वैकल्पिक सड़क बनाये बगैर रित्विक कंपनी ने जोरदाग नयाखाप मुख्य मार्ग को काटा, विरोध में जन प्रतिनिधियों वा ग्रामीणों ने बंद कराया कोयला ढुलाई

घंटो चला वार्ता, सहमति के उपरांत शुरू हुवा कोयला ढुलाई

केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना स्थित जोरदाग- नयाखाप मार्ग में वैकल्पिक सड़क बनाये बगैर रित्विक कम्पनी के द्वारा बीते रात्रि मुख्य सड़क को काट दिया गया। सड़क कटते ही सिमरिया, चतरा, नयाखाप, पचड़ा के लोगों का आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों को आने जानें हों रहे समस्या पर ग्रामीणों वा जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया। साथ ही प्रमुख सुनीता देवी व पचड़ा पंचायत मुखिया महेश प्रसाद साव के नेतृत्व में मंगलवार सुबह कोल ट्रांसपोर्टिंग को रोक दिया। मंगलवार दिन भर कोयला का ढुलाई बाधित रखा। जनप्रतिनिधियों, एनटीपीसी वा रित्विक प्रबंधन वा पुलिस प्रशाशन के उपस्थिति में पुराने मार्ग को मरम्मत कर आवागमन चालू करने, नया मार्ग को जल्द बनाने, नया मार्ग बनने पर ही पुराने मार्ग को तोड़ने की सहमति बनने पर जनप्रतिनिधि गण वा ग्रामीण ट्रांसपोर्टिंग को शुरू कराएं। रित्विक कम्पनी ने कटे मार्ग को भर कर आवागमन शुरू किया।

रित्विक कम्पनी के प्रबंधक ने कहा की दो नम्बर बेरियर के करीब हिं माइंस है, ब्लास्टिंग होने से राहगीरों पर कोयला अथवा पत्थर का टुकड़ा गिरने की संभावना बनी रहती है। ब्लास्टिंग के समय भी लोग सिक्युरिटी गार्ड की बात नही मानते हैं इसलिये सुरक्षा के ख्याल से सड़क काटा गया था। कम्पनी द्वारा मुंडा टोली होकर वैकल्पिक मार्ग बनाने की तैयारी कर रही हैं।

वार्ता में बैठे लोग

मौके पर सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, सीबी माइंस के अपर महाप्रबन्धक सवाइन निल माधव, थाना प्रभारी केरेडारी अजित कुमार, रित्विक कम्पनी के प्रोजेक्ट कोडिनेटर रिजवान सरीफ समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!