योगियारा मुखिया ने पंचायत के विद्यालयों का किये जांच, अनुपस्थित मिले सहायक शिक्षक

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड स्थित योगियारा पंचायत मुखिया आशीष भारती सोमवर को पंचायत का दौरा किये। इस दौरान मुखिया ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवकुंडी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामी का जायजा लिया। जांच में देवकुंडी स्कूल के सचिव कुलदीप पासवान उपस्थित थे। जबकि एक सहायक शिक्षक बसंत पासवान अनुपस्थित मिलें। मुखिया ने एमडीएम संचालन, रसोईघर, बैठक एवं कक्षा संचालन संबंधी जानकारी लिया। इस अवसर पर उत्क्रमित विद्यालय देवकुंडी में छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिती बहुत कम था। उन बच्चों से भोजन, कक्षा संचालन, शौचालय का उपयोग, स्वच्छता आदि के बारे में भी पूछताछ किया गया। मुखिया ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करने तथा नियमित स्कूल आने का अपील किया। देवकुंडी विद्यालय के शिक्षक कुलदीप पासवान ने मुखिया से  विद्यालय में कीचन शेड नही होने के कारण विद्यालय के ही पुराने जर्जर भवन में खाना बनाये जाने की जानकारी दी। शिक्षक ने विद्यालय में व्याप्त समस्या के निदान के लिए मुखिया से आग्रह किया। इस अवसर पर मुखिया सहित कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!