प्रकाश कुमार न्यूज |प्रतापपुर (चतरा)।
प्रतापपुर थाना परिसर मे रविवार को मुहर्रम पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ व बीडीओ ने संयुक्त रूप से किया। वही बैठक का सफल नेतृत्व थाना प्रभारी मो कासिम अंसारी ने किया। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, भावी विधायक रेश्मि प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर दोनो समुदाय के सैकडो लोग शामिल हुवे। मौके पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, भावी विधायक रेश्मि प्रकाश, सीओ नित्यानंद दास, बीडीओ अजय कुमार दास, इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, कुन्दा थाना प्रभारी, भोला प्रसाद, मिस्टर आलम सहित कई लोगो ने मुहर्रम पर्व को लेकर कई बाते बताई तथा पर्व को आपसी तालमेल, सहयोग, शांति व सौहार्द वातावरण मे मनाने का संदेश दिया। वही थाना प्रभारी मो कासिम अंसारी, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि आपसी सद्भाव, शांति व सौहार्द से मुहर्रम मनाये। वही कहा कि धर्म को ठेस पहुंंचाने वाले गानो व डिजे पर प्रतिबंध रहेगा। यदि धर्म को कोई ठेस पहुंचाने का काम करता है तो पुलिस की पैनी नजर है। शोशल मिडिया व अन्य पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। बता दे कि आगामी 16 जुलाई को मुहर्रम पर्व मनायी जानी है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे