• गिरे मकान के एक कमरे में रहने को मजबूर हैं कौशल्या का परिवार
प्रकाश कुमार न्यूज संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड में शुक्रवार की रात्रि में लगातार हो रही मुसलाधार बारिस में जोगिडीह पंचायत अन्तर्गत घुज्जी गांव निवासी मसोमात कौशल्या देवी का कच्चा घर गिर गया। जिससे घर में रखे चावल, दाल, गेहूं समेत अन्य समाग्री दब गया। वा घर में बारिश का पानी भर गया है। जिससे लोगो को रहने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा हैं। बारिश के बाद लोग घर के एक छोटे से कमरे के उपर प्लाष्टिक डालकर तत्काल रह रहे हैं।
इस संबंध में भूतभोगी कौशल्या देवी ने बताई कि शुक्रवार की रात्रि हुई बारिस से मेरा मिट्टी का घर पुरी तरह से गिरकर धवस्त हो गया है। जिससे हमलोग सभी परिवार बाल-बाल बच गये। घर में पानी भर गया है खाने-पीने के रखे समाग्री बर्बाद हो गया है। हमलोग डरे-सहमे घर में रहते है। जर्जर मिट्टी के घर को लेकर कई बार मुखिया को अवगत कराया है। लेकिन समस्या का समाधान नही निकाला गया है। इस संबंध में जोगिडीह मुखिया बीरेन्द्र यादव ने बताया कि अबूआ आवास सूची में भुक्तभोगी कौशल्या देवी का नाम है। जल्द ही ग्राम सभा में पहले प्राथमिकता देकर आवास का लाभ दिया जाएगा।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ अजय कुमार दास ने बताया कि भुक्तभोगी के घर का जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा। वही तत्काल परिवार के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराया जाएगा।
पीएम आवास एवं अबूआ आवास का लाभ से है परिवार वंचित
घूज्जी गांव के मसोमास कौशल्या देवी व उनके परिवार सरकार के द्वारा दी जाने वाली पीएम आवास एवं अबूआ आवास से अबतक वंचित है। आवास के इंतजार में भुक्तभोगी पूर्व के बने मिट्टी जर्जर मकान में रहने को। मजबूर था। शुक्रवार की रात्रि को हुई मुसलाधार बारिस से कच्चा मकान पुरी तरह धवस्त हो गया है और घर मे पानी भर गया है। मकान रहने लाईक नही बच्चा है। यदि आगे अच्छी बारिस हुई तो जर्जर मकान मे रहने वाले लोग को मकान मे दबने की पुरी संभावना है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे