मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए किसी को भी कोई पैसा नहीं दे: मनीष सिंह

प्रतापपुर (चतरा)। झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को लेकर प्रखंड के लोगो में होड़ मची हुई है। जिसका लाभ बिचौलिए उठा रहे हैं। योजना के फॉर्म वा ऑनलाइन करने के नाम पर लोग पैसे की वसूली करने में लगे हैं। जिसे लेकर प्रतापपुर प्रखंड के बरुरा मुखिया मनीष कुमार सिंह ने सख्ती बरतते हुवे बिचौलियों को सावधान रहने का नसीहत दी हैं। कहा की सरकार लगातार सोसल मीडिया के माध्यम से एवं पत्र के माध्यम से लोगो को जागरूक करते रह रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोगो के द्वारा इस गलत तरीके पैसे की मांग किया जा रहा हैं। इन्होंने आगे कहा की फॉर्म बिल्कुल निः शुल्क भरना है। जिसके लिए सभी पंचायत भवन में एवं सीएससी केंद्र में ऑपरेटर के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की यदि कोई भी इस योजना के नाम पर पैसे की मांग करता है। तो इसकी सूचना तुरंत मुझे या बीडीओ को दे। वही उन्होंने कहा की इस योजना के लिए लगातार फॉर्म ऑनलाइन होते रहेगा।

 

 

*सतर्क रहे,सजग रहे*

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!