महुआडांड हिन्दू महासभा ने रामपुर नदी छठ घाट का कराया सफाई

सूरज कुमार

महुआडांड(लातेहर)। महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के द्वारा रामपुर नदी छठ घाट की सफाई कराया गया। महासभा ने जेसीबी मशीन से छठ घाट का रास्ता को दुरुस्त कराया गया।हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि इस बार छठ घाट में पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगो को आने जाने में कोई समस्या नहीं हो।

मौके पर हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, महामंत्री भानु प्रसाद, बजरंग दल के पलामू प्रमंडल के विभाग संयोजक सुरज साहू, संदीप कुमार, अजय प्रसाद, आनंद नाथ शाह, प्रशांत सिंह, राकेश कुमार, संदीप प्रसाद, उज्ज्वल धनुष, रामप्रवेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, उज्जवल साहू, पंकज दास बाबू, विकास कुमार, सुरज गुप्ता, सत्यम कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!