बोलेरो की चपेट में आने से तीन युवक घायल, वाहन भागने में रहा सफल

महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसकरचा नदी के समीप अज्ञात बोलेरो वाहन के चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दुर्घटना के बाद बोलेरो वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जिसके बाद बांसकरचा के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तीनों घायलों ललित कुजूर पिता स्व ज्वाकिम कुजूर, सतीश तिर्की पिता विमल तिर्की और अमजीत जोय लकड़ा पिता फ्रांसिस लकड़ा को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अमित खलखो के द्वारा सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया। तीनों घायल युवक बांसकरचा के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों एक स्कूटी में सवार होकर महुआडांड़ जा रहे थे, इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन की चपेट में आ गए। घायलों के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। हालांकि एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पाने के कारण घायलों के स्वजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ज्ञात हो कि पिछले कई महीनो से एंबुलेंस वाहन चालकों के हड़ताल पर चले जाने से लगातार लोगों को परेशानी हो रही है। प्राइवेट वाहन किराए पर लेकर मरीज को बाहर ले जाया जाता है के कारण इलाज के लिए ले जाए जा रहे पैसे की एक बड़ी राशि वाहन में ही खर्च हो जाती है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!