केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना में कोयला खनन कर रही एमडीओ कम्पनी बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड के द्वारा प्रभावित क्षेत्र बेंगवरी में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को बीजीआर के प्रोजेक्ट जीएम श्रीनिवास रॉव ने फ़ीता काट कर किए । बीजीआर कम्पनी की सीएसआर मद से युवा संस्था के अजित कम्प्यूटर के संचालक को प्रशिक्षण का कार्य सौंपा गया। वर्तमान में आठ कम्प्यूटर सेट के साथ प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है।
मौके पर श्रीनिवास रॉव ने कहा की कम्पनी कोयले की खनन के अलावे सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्व के तहत विकास का कार्य करेंगी। गांव में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खुलने से युवा वा युवतियां प्रशिक्षण लेकर नई टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे। महिलाएं घर में बैठ कर नेट पर काम करके स्वालंबन से जुड़ेंगे। शुरुवाती दौर में स्कूली छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा ताकि आगे जाकर ये बच्चे रोजगार से जुड़ कर के आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण केंद्र खुलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त किया।
मौके पर बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड के जीएम श्रीनिवार रॉव, एचआर वा एडमिन सीएसआर कोडिनेटर रामशास्त्री, अमिताभ कुमार, राजशेखर, त्यागराजन व युवा संस्था से पंकज कुमार, अंजू कुमारी, योगेन्द्र महतो व सैफ अली समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे