प्रतापपुर बीडीओ ने बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ किया बैठक



प्रकाश कुमार | प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास के अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित हुए। बैठक में लोकसभा आम चुनाव के दौरान एनजीपीएस एंव विविध पत्रों के माध्यम से मतदाताओं के मतदाता सूची में गलत व जिनका मतदाता सूची से नाम डिलिट हो गया है उन्हें सुधार करने की बात सभी बीएलओ को कहा गया। साथ ही कहा कि जिन मतदाताओं को मृत्यु हो गया है उसको जांचों उपरांत हटाने की बात कही गई। इसके साथ साथ कई अन्य बिंदुओं पर बात किया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!