जेएलकेएम प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया बैठक, चुनाव जीत को लेकर बनाया रणनीति


केरेडारी। बड़कागांव विधान सभा के जेएलकेएम प्रत्याशी बालेश्वर कुमार महतो के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केरेडारी में बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता संतोष महतो ने किया। बैठक में प्रत्याशी बालेश्वर कुमार महतो समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में भारी मतों से जीत हासिल करने के लिये रणनीति भी बनाई। इस बैठक में हिं एक कार्यकर्ता नरेश कुमार आजसू छोड़कर जेएलकेएम में प्रत्याशी के समक्ष सदस्यता ली। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी बालेश्वर कुमार महतो ने कहा कि बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में कोल माइंस के कारण लोग विस्थापन की समस्या से परेशान हैं। सैकड़ो वर्षों तक गैरमजरूआ जमीन में जोत कोड किया, अब उस जमीन का मुआवजा भी नही मिल पा रहा है। गोंदलपुरा के जिस उपजाऊ जमीन पर तीन से चार फसल उगाए जाते हैं उस पर रैयतों के भारी विरोध के बावजूद अडानी पावर जबरन माइंस खोलना चाहता है। जिसे देखने वाला कोई नही है। जब तक हम टाइगर जयराम महतो को व उनके प्रत्याशी को मजबूत नही करेंगे तब तक सही अधिकार व न्याय नही मिल पायेगा।

बैठक के बाद पेट्रोल टँकी से केरेडारी साप्ताहिक बाजार तक कार्यकर्तायों ने नारा लगाते हुए रोड़ शो किया। इस दौरान पार्टी के केन्दीय संगठन मंत्री राकेश मेहता, केंद्रीय संगठन सचिव मिथिलेश दांगी, प्रखंड सचिव अनिल मुंडा समेत अमेरिका महतो, धनेश्वर महतो,देवलाल महतो, हिरामन महतो, कृष्णा कुमार कुशवाहा, कृष्णा यादव, बैद्यनाथ महतो, प्रदीप महतो, प्रभु कुमार साव, अजीज मियां, बसंत यादव, सीताराम कुशवाहा, मो काशिम,तीरथ साव, बबलू रिजवी,संजय गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, जगदीश महतो  समेत लगभग सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!