केरेडारी के सिकरी में मनाया गया एनटीपीसी का 49 वां स्थापन दिवस, पदाधिकारियों ने दी झंडे को सलामी

केरेडारी। एनटीपीसी का 49 वां स्थापना दिवस बड़कागांव वा केरेडारी कोयला खनन परियोजनाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनटीपीसी के 49 वां स्थापना दिवस पर पकरी बरवाडीह, पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट, चट्टीबारियातू, केरेडारी एवं बादाम कोयला खनन परियोजना के तमाम पदाधिकारी, एसोसिएट्स, सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मीयों ने एनटीपीसी के ध्वज फहराया। साथ ही कर्मियों ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी भी दिए। साथ ही सभी परियोजना के प्रमुखों ने केक काट कर खुशी का इजहार किए।

एनटीपीसी के स्थापना दिवस पर केक काटते परियोजना प्रमुख

बादाम परियोजना का हुवा एमडीओ अलॉट, जल्द शुरू होगा खनन: महाप्रबंधक प्रवीण अनंत राव पांडे

बादाम कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक प्रवीण अनंत राव पांडे ने कहा कि जल्द ही बादाम कोयला खनन परियोजना में खनन कार्य जल्द ही शुरू की जाएगी। हमारी परियोजना को एमडीओ अलॉट हो चुका है। और भूमि अधिग्रहण का काम भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में हम इस परियोजना को जल्द शुरू कर पाएंगे।

क्षेत्र में एनटीपीसी के द्वारा कराया जा रहा विकास का कार्य: प्रमुख नीरज जलोटा

पकरी बरवाडीह एवं पकरी बरवाडीह नॉर्थवेस्ट कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने कर्मियों को कंपनी के स्थापन दिवस शुभकामना दिए। अपनी परियोजना के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बयां करते हुए कहा कि हम निरंतर अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन हमें ध्यान में रखना है कि हम सब अपने लक्ष्य को प्राप्ति के सफर में खुश रहें। खुश रहना हम सबके लिए जरूरी है। उन्होंने विशेष तौर पर जिक्र किया कि आसपास के क्षेत्रों में एनटीपीसी के द्वारा कई तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।

119 दिन में एक मिलियन मेट्रिक टन का कोयला उत्पादन कर चट्टीबारियातू ने बनाया रिकॉर्ड: फैज तैय्यब

चट्टीबारियातू एवं केरेडारी के एचओपी इंचार्ज फैज तैय्यब ने कहा कि चट्टीबारियातू व केरेडारी परियोजनाओं ने बहुत कम समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हुई है। चट्टी बरियातू ने रिकॉर्ड 119 दिन में एक मिलियन मेट्रिक टन का कोयला उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया वहीं केरेडारी कोयला खनन परियोजना भी रिकॉर्ड समय में शुरू हुई। मौके पर परियोजना प्रमुखों के अलावा सभी परियोजनाओं के कर्मचारी, एसोसिएट्स एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!