केरेडारी सरकारी दुकान में मिलावटी शराब का बिक्री, जांच करने पहुंचे उत्पाद विभाग के ऑडिट टीम के साथ दुकानदरों ने किया मारपीट

ऑडिट टीम के शिकायत पर देर शाम 4 बजे उत्पाद विभाग के दरोगा भुनेश्वर नायक जांच करने पहुंचे सरकारी दुकान, मामले को पाया सत्य


केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी में मिलावटी अंग्रेजी शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं। केरेडारी सरकारी शराब दुकान में मिलावटी शराब बिक्री होने की सूचना पर शनिवार को जांच करने पहुंचे उत्पाद विभाग के ऑडिट टीम के साथ दुकान संचालकों ने मार पीट किया। साथ ही ऑडिटर संतोष सिंह का मोबाइल भी छीन कर तोड़ दिया। घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की हैं। घटना के उपरांत ऑडिट टीम के शिकायत पर देर शाम 4 बजे उत्पाद विभाग के दरोगा भुनेश्वर नायक जांच करने सरकारी दुकान पहुंचे, जांच के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सरकारी दुकान के संचालकों के द्वारा मिलावटी शराब बेचने का शिकायत किए। वही सरकारी दुकान के बगल में स्थित चाउमीन दुकान में मिलावटी शराब का भरा हुवा बोतल वा खाली बोतल भी जब्त किए। जिसे उत्पाद विभाग के टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई।

इस बारे में उत्पाद विभाग के दरोगा भुनेश्वर नायक ने कहा की केरेडारी दुकान में मिलावटी शराब मिलने की लगातर शिकायत मिल रहा हैं। आज दुकानदारों के द्वारा ऑडिट टीम के साथ मारपीट की घटना हुई हैं. जांच कर दुकानदारों पर मामला दर्ज किया जायेगा. साथ ही सभी दुकान संचालकों को हटा दिया जाएगा।

वही ऑडिट टीम के संतोष सिंह ने कहा मिलावटी शराब बिक्री की सूचना मिला था। जिसे जांच करने दुकान पहुंचे तो देखा कि कुछ बाहरी लोग दुकान में घुस कर शराब में पानी डाल रहे थें। मुझे देख कर लोग भागने लगे। मिलावट का वीडियो बनाने के दौरान दुकान संचालकों ने मार पीट भी किया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!