केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी मुख्य चौंक स्थित विकाश होटल से पुलिस ने हथियार वा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया। होटल से हथियार मिलने पर केरेडारी पुलिस ने होटल से संचालक विकाश महतो समेत केरेडारी के चार युवकों को हिरासत में ले कर थाना पहुंची। हिरासत में लिए लोगो से थाना में पुलिस के द्वारा घंटो पुछताछ के उपरांत सभी युवकों को बुधवार देर शाम को छोड़ दिया गया। इस संबंध में एसआई टिंकू कुमार सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या 122/24 धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस फरार अपराधियों के खोजबीन शुरू कर दी हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना हैं की होटल के सामने लगे कैमरे से फरार अपराधियों की शिनाख्त हो सकती हैं।
इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार रात विकास होटल में हथियार बंद अपराधियों को खाना खाने की सूचना मिला था। जिस पर केरेडारी एसआई टिंकू सिंह, बिरसा टूटी के द्वारा होटल में छापामारी किया गया। इस दौरान होटल से 5 जिंदा कारतूस के साथ हथियार को बरामद किया गया। साथ ही होटल संचालक समेत 4 अन्य लोगो को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी ने आगे बताया की होटल में लोगो से पुछताछ के दौरान लोगो ने बताया की दो लोग खाना खा रहे थें, पुलिस को आते देख दोनो अपराधी हथियार फेक कर पीछे के दरवाजे से भाग निकले। हिरासत में लिए गए लोगो पर आरोप की पुष्टि नहीं हुई जिस कारण सभी को थाना से छोड़ दिया गया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे