केरेडारी में कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र शुरू, भक्ति मय हुवा वातावरण

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड में कलश स्थापना के साथ वासंतिक नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गया। नवरात्र के पहले दिन प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना किया गया। नवरात्रा को लेकर जमीरा में पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। यहां 151 महिलाएं घाघरा नदी से जल उठा कर गाँव भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचे। मंदिर में कलश स्थापना के साथ पुजा अर्चना शुरू हो गया।


मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह, प्रमुख सुनीता देवी, सरकार सिंह, बजेन्द्र सिंह, पारस सिंह, बसंत सिंह, पंडित आशुतोष मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, गणेश सिंह, केदार सिंह, रणवीर सिंह, संजय सिंह, रीता देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी, अंजु कुमारी सजना कुमारी, समाजसेवी कांग्रेस नेता प्रेमरेजन पासवान, ललन कुमार सिंह, विजय यादव, अजय यादव, बालेश्वर यादव, गणपत यादव पदुम यादव, धनेश्वर भुईयाँ, रामचन्द्र, बन्धु भुईयाँ, अशोक अवतार, चंदन सिंह, सुरेश, पवन सिंह, वासुदेव, पुजारी महेन्द्र सिंह, सुनीसराज सिंह समेत कई भक्त मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!