केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी चट्टीबरियातू कोल परियोजना में ओबी हटाने का कार्य कर रही टायकून कंपनी में अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया। अपराधियों ने वर्करों को जान से मारने की धमकी देते हुवे कंपनी के वर्क शॉप में खड़े ग्रेडर मशीन वा वल्वो हाइवा एपी 26 टीएफ 6053 में आग लगा दिया। इस घटना में ग्रेडर मशीन पूरी तरह से जल कर राख हो गया। वही वल्वो हाइवा को ड्राइवरों के सूझ बूझ से जलने से बचा लिया गया। घटना 26 जुलाई रात्रि 2.15 बजे की हैं। घटना के सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई हैं। आग जनी की घटना की जिम्मेवारी बीकेएस तिवारी गिरोह ने लिखित पर्चा छोड़ कर लिया हैं। पर्चा में संगठन ने ट्रांसपोर्टरो, कंपनियों को संगठन से मिल कर काम करने का चेतावनी दिया हैं।
घटना के संबंध वर्करों ने बताया की शुक्रवार रात्रि 8 से 10 हथियार से लैस अपराधी सिविल ड्रेस में टायकून कंपनी के वर्क शॉप में पहुंचे। हथियार को लहराते हुवे 4 राउंड फायरिंग कर वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दिये। और खड़े वाहन में आग दिये। अपराधी जाते हुवे कोल कंपनी को मिल कर काम करने का चेतवानी देते हुवे भाग निकले। सभी अपराधी पैदल वर्क शॉप में पहुंचे थें।
पर्चा बी के एस तिवारी ग्रुप के नाम से हैं। जिसमे विपिन पांडे का नाम दर्ज हैं। पर्चे में ऋत्विक, त्रिवेणी सैनिक, बीजीआर कंपनी को इस ग्रुप के साथ मिलकर काम करने, एनटीपीसी के पांडू, चट्टीबरियातू समेत अन्य गांव के जनप्रतिनिधियों से कंपनी का दलाली बंद करने नही तो पहले गोली मारने का धमकी दिये हैं। पुलिस पोस्टर को कब्जे में ले कर छानबीन कर रही हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे