केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी थाना में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन एसआई टिंकू सिंह के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम में नए थाना प्रभारी विवेक कुमार यादव को कर्मियों, जनप्रतिधियों के द्वारा पुष्प गुच्छ वा अंग वस्त्र दे कर स्वागत किया गया। वहीं निवर्तमान थाना प्रभारी अजीत कुमार को सह कर्मियों वा जनप्रतिनिधियों ने उपहार वा अंग वस्त्र देकर विदा दिये।
कर्मियों ने कहा कि निवर्तमान थाना प्रभारी अजीत कुमार का कार्यकाल काफी अच्छा बीता हैं। इनसे हमे बहुत सीखने का मौका मिला हैं। थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा अजीत जी के कमी को पुरा करूंगा। और सहयोगियों के साथ केरेडारी में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जायेगा।
मौके पर बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पूर्व डीएसपी अवधेश सिंह, मुखिया जितनी देवी, हित नारायण साव, दिनेश साव, पंचायत समिति अरविंद साव, बैद्यनाथ महतो, अमित दुबे, लीलाधन साव, टिंकू सिंह, अजय कुमार दास, मोहन साव, सिद्धेश्वर पांडे, मनीष किसको, हरखू महली, भोला राम, रविंद्र कुमार, अनूप कुमार, विनोद राणा, मनोज सिंह, बजरंगी यादव, हरि साव, हैप्पी मिंज, समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे