•क्षेत्र को अपराध मुक्त करना और शांति व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता : थाना प्रभारी
केरेडारी। केरेडारी थाना में नए थाना प्रभारी के रुप में अजीत कुमार ने कार्यभार संभाला। केरेडारी निवर्तन एसआई रितेश कुमार ने अजीत कुमार को पदभार सौंपा। थाना का प्रभार लेते ही अजीत कुमार ने सहयोगी कर्मियों से मिल कर सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिए।
थाना प्रभारी ने कहा कि केरेडारी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना है। जनप्रतिनिधियों वा ग्रामीणों से सहयोग लेकर क्षेत्र में काम करेंगे। किसी तरह की समस्या के लिए आम जनता सीधे कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते है। उनकी समस्याओं का कानून सम्मत समाधान किया जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 296