रंजीत कुमार यादव
कुंदा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कुंदा पुलिस ने सोमवार को स्वच्छ अभियान चलाकर साफ-सफाई किया। अभियान थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।इस दौरान सभी पुलिस कर्मियो ने थाना परिसर व मुख्य मार्गो मेें सफाई किए। वही थाना के आस पास लगे झाड़ियों को भी साफ किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपना स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाकर आसपास लगे गंदगी को सफाई किया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील किया है अपने आसपास हमेशा साफ-सफाई रखें ताकी गदंगी से बीमारी नही फैले।
अभियान में एसआई बीज बिनकस कुजूर,मोतीराम, एएसआई मदन सिंह, जयकुमार सिंह समेत जिला बल के जवान शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 124