भाई बहन दोनों कर रहे थे खेत में काम कुदरत ने एक को बख्श दी जान
रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के अमोना गांव निवासी राजेश्वर यादव के 22 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार का मौत बज्रपात के चपेट में आने से हो गया। परिजनों ने बताया की गणेश खेत में काम कर रहा था। इसी बीच बज्रपात हुवा और उसके चपेट में युवक आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। जबकी बहन बाल बाल बच गई। बहन महज 10 गज दूरी पर खेत में धान रोपण के कार्य कर रही थी। लेकिन उसे खरोच तक नहीं आया।
परिजनों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे देने के लिए मांग किए है। बोधाडीह पंचायत मुखिया पति विनोद साहू ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने में सहयोग किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 222