केरेडारी। एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना क्षेत्र के प्रभावित विस्थापित कंडाबेर, बारियातू, बेलतू के रैयतों ने हक अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन किए। रैयत एकजुट दिखाते हुवे परियोजना क्षेत्र के वाहनों को दिन भर रोके रखा। रैयतों ने धरना प्रदर्शन करते हुवे अपने मांगो को धरना प्रदर्शन किए। रैयतों ने कंपनी के कर्मियों से ग्राम सभा में कंपनी के अधिकारी ने वादो को पूरा करने, विस्थापित प्रभावित बेरोजगार युवा को रोजगार देने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 लागू करने, विस्थापित का काट ऑफ डेट 2023 को लागू करने का मांग किए।
रैयतों ने कहा एनटीपीसी पीबी कोल परियोजना के द्वारा रैयतों के साथ कई वादे की गई। जो ग्राम सभा पूर्ण होने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन वा एमडीओ त्रिवेणी कंपनी भूल गई हैं। कंपनी अपने किए वादों को पूरा करें। अन्यथा बाध्य हो कर वृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। रैयतों ने कहा अगर कंपनी रैयतों के साथ वार्ता नही करतीं हैं तो कंपनी के कर्मियों को खदेड़ा जायेगा। धरना में बैठे रैयतों से वार्ता करने कम्पनी के कई अधिकारी पहुंचे परंतु कोई वार्ता नही हुवा। इस मौके पर दर्जनों रैयतों मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे