केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत के डुमरी में सरना युवा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुखिया देवन्ती देवी, पंचायत समिति सदस्य चरमी देवी, उपमुखिया पूजा कुमारी, थाना प्रभारी श्री नायल गोडविन केरकेट्टा, एनटीपीसी सीबी केडी परियोजना प्रभारी फैज तैय्यब के द्वारा संयुक्त रूप से फीता वा फुटबॉल में कीक मार कर किया गया। इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा सरना युवा क्लब फुटबॅाल टुर्नामेंट के लिए 2 लाख रूपय का खेल सामग्री मुहैया कराया गया। जिसमे 32 टीमों को जर्सी, फुटबॅाल दिया जायेगा।
कार्यक्रम में श्री फैज तैय्यब ने खिलाडियों के हौसला अफजाई करते हुवे कहा कि खेल से शारीरिक वा मानसिक विकास होता हैं। प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों के लिए समय देना चाहिए। स्वस्थ शरीर के लिए खानपान के साथ-साथ खुश होना भी जरूरी है। लोगों के शारीरिक विकास की तरफ लेकर जाने के लिए एनटीपीसी ने हमेशा बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। हर संभव युवाओं के विकास में कंपनी सहयोग करेगी।
मौके पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक श्री मुकेश साहु, आशिष कुल्लु, कुष्ण कुमार, उपमुखिया पूजा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी गँझू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रूपन भोगता उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे