एनटीपीसी कार्यालय में शान से फहरा तिरंगा, अधिकारीयों ने दी सलामी

केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी वा चट्टीबरियातू कोल परियोजना कार्यालय सिकरी साइट में केडी परियोजना प्रबंधक शिव प्रसाद, सीबी प्रबंधक नवीन गुप्ता, के द्वारा झंडा तोलन किया गया। एनटीपीसी अधिकारीयों एवं ग्रामीणों ने तिरंगे को सलामी दिए। एनटीपीसी के प्रबंधक शिव प्रसाद वा नवीन गुप्ता ने कहा की सभी कोल परियोजनाएं विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए अग्रणी हैं। प्रबंधकों ने क्षेत्र वासियों के गणतंत्रता दिवस का बधाई दियें। और आपसी भाई चारगी बनाये रखने का कामना कियें। इस दौरान केरेडारी वा चट्टीबरियातू परियोजना के विस्तार में लगे कर्मियों के कार्यों का सराहना करते हुवे सम्मानित भी किए।

मौके पर एनटीपीसी एसपी गुप्ता, रोहित कुमार, पीआरओ मुकुल तयाल, निकेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थें.

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!