ईको विकास समिति लोध जलप्रपात को मुख्यमंत्री से मिला प्रथम पुरस्कार

महुआडांड़। लोध जलप्रपात बुढ़ा घाघ जलप्रपात साफ-सफाई, नो प्लास्टिक जोन, सुलभ शौचालय, पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर ईको विकास समिति को मुख्यमंत्री के हाथो सम्मानित किया गया। नेशनल टाइगर कंजरवेशन ऑथोरिटी की मौजूदगी में वन प्राणी सप्ताह के तहत ईको विकास समिति लोध जलप्रपात को मुख्यमंत्री के हाथों समिति के अध्यक्ष सुनील नगेसिया, उपाध्यक्ष जीवंती देवी एवं कोषाध्यक्ष रामदयाल राम को दस हजार रुपये का चेक, शील्ड एवं शॉल ओढ़ाकर प्रथम पुरस्कार से जैप ऑडिटोरियम डोरंडा में सम्मानित किया गया।

उक्त आशय की जानकारी (अक्सी बीट) के प्रभारी वनपाल कुंवर गंझु ने दिया। सम्मान समारोह में वन विभाग एवं एनटीसीए यानी नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!