बेलतु वा हेवई पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का अयोजन

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के बेलतु वा हेवई पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन बुधवार को किया गया। हेवई पंचायत में शिविर का शुभारंभ प्रमुख सुनीता देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, बीडीओ अमित कुमार, पंसस साजन कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रमुख सुनीता देवी ने शिविर में उपस्थित लोगो को सरकार के योजनाओं का लाभ बढ़ चढ़ कर लेने का अपील किये।

शिविर में हेवई 5 सावित्री बाई फुले आशिर्वाद योजना, 16 मनरेगा जॉब कार्ड, 80 अबुआ आवास, 31 पेंशन, 5 राशन कार्ड शुद्धिकरण, 10 मंईयां सम्मन योजना समेत कुल 263 आवेदन प्राप्त हुवे। वहीं जेएसएलपीस के 3 महिला समूहों के बीच 1.80 लाख रुपए का ऋण का वितरण किया गया। वहीं बेलतू पंचायत में 72 मंईयां सम्मन योजना का आवेदन, 200 अबुआ आवास, 5 पेंशन समेत कुल 418 आवेदन पत्र जमा हुवा। वहीं महिला समूहों के सीसीएल लोन वा सीआईएफ लोन बांटा गया।

मौके पर बीडीओ अमीत कुमार, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी रवि राजा, नफीस अंजुम, सचिन कुमार , समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!