केरेडारी। केरेडारी मुख्य चौंक में एसबी सुपर मार्ट खोला गया। जिसका उद्घाटन बुधवार को बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, आजसू विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया किया। एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि लोगो को घरेलू उपयोग के वस्तुओं के लिए अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एसबी मार्ट में सारा सुविधा मिलेगा। दुकान संचालक मनोज कुमार ने कहा कि केरेडारी में एकलौता सुपर मार्ट खुला हैं। यहां उचित दामों में दैनिक उपयोग की उच्च गुणवत्ता वाला खाद्य पदार्थ मिलेगा।

मौके प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया जितनी देवी, आजसू जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो, पंकज साहा, बद्री सिंह, जगदीश सिंह, रवींद्र गुप्ता, तापेश्वर साव, बसंत यादव, अमित दुबे, सीताराम महतो, बबलू सिंह, लियाकत अंसारी, लिलाधन साव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे