75 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य बीएलओ व सुपरवाइजर करें डोर टू डोर कैंपेन : नीत निखिल सुरीन

सूरज कुमार /महुआडांड़

महुआडांड़। महुआ डांड प्रखंड कार्यालय सभागार में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया गया कि महुआंडा़ड और गारू प्रखंड के सभी बूथों को शत प्रतिशत स्वच्छ बनाना है ताकि वोटिंग का प्रतिशत अच्छा बन सके। इस बार 75% वोटिंग का लक्ष्य है। उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को डोर टू डोर कैंपेन कर लोगो को जागरूक करें और छूटे हुवे लोगो को मतदाता सूची में जोड़े।

मौके पर महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो, सरयू प्रखंड विकास पदाधिकारी सलफू हेंब्रम, गारू अंचलाधिकारी शंभू राम, पंचायत सचिव ब्रह्मदेव राम, जगेश्वर उरांव, गोपाल नाथ सिंह, योगेंद्र प्रसाद, करमा उरांव, बीएलओ खुर्शीद खान, सुशांत कुमार, विक्रम मिंज व सचिन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!