रंजीत कुमार यादव
कुंदा। चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने सोमवार को कुंदा प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बीडीओ खगेश कुमार से कार्यालय में विकास योजनाओं का जानकारी लिए। साथ ही प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति के साथ बैठक किये। बैठक में उपायुक्त ने जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य व स्थिति का जानकारी लिए।

विकास योजनाओं के संचालन पर विभाग के द्वारा जानकारी लिया। मनरेगा, पीएम आवास, 15 वीं वित्त, गव्य विकास, कृषि विभाग समेत कई विभाग के योजनाओं के धरातल पर उतारने का निर्देश बीडीओ वा कर्मियों को दिए। बैठक के उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब, मनरेगा योजना के तहत कूप, पीएम आवास योजना के कार्य पर तेजी लाने को कहा।
मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल,डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का,भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो,प्रखंड विकास पदाधिकारी खगेश कुमार, बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे